छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
नक्सलियो का आतंक एर्राबोर में नक्सलियों ने BSNL टावर की मशीनें जलाईं,क्षेत्र में BSNL की सेवाएं बंद, मौके पर पुलिस टीम के आने से पहले भागे नक्सली।
सुकमा :- छतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियो ने दहसत फैलाने के लिए एक बार फिर BSNL टावर को आग के हवाले कर दिया है
सुकमा जिले के ग्राम एर्राबोर में नक्सलियों ने बुधवार की रात करीब 11 व 12 बजे के बीच BSNL टॉवर के मशीनों में आग लगा दी। जिससे क्षेत्र में BSNL की सेवाएं बंद हैं। वही आग लगाने के लिए नक्सलियों ने ताड़ के पत्ते और डीजल का उपयोग किया। मशीनों में आग लगने की वजह से टावर पूरी तरह से बंद हो गया है। इलाके में टावर में नक्सलियों द्वारा किए गए इस आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक नक्सली वहां से भाग चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है वही इलाके में सर्चिग तेज कर दी गई है।