क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
नक्सलियों ने पत्नी और माँ के सामने ग्रामीण की गला घोटकर हत्या की|
नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभवित नेडनार में कल रात को नक्सलियों ने ककसाड त्यौहार मनाने गए ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर है का आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी और माँ के सामने रस्सी से गला घोंटकर मार डाला । मृतक ग्रामीण की पत्नी और माँ ने नक्सलियों के सामने काफी मिन्नते की छोड़ने की लेकिन कायर नक्सलियों ने ग्रामीण को मार दिया ।
ग्रामीण की हत्या की खबर लगते घटना स्थल के ही पास चल रहा ककसाड त्यौहार छोड़कर ग्रामीण अपने अपने घरों को चले गए । घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मृतक की बेटी ने फोन करके बताया जिसके बाद परिजन मृतक के शव को लेने नेडनार पहुंचे । इस दौरान ये बात सामने आई कि नक्सलियों में कोरोना महामारी का भय है जिसके चलते सभी नक्सली चेहरे पर गमछा व चश्मा पहने हुए थे ।