बिलाईगढ़ :- धर्म नगरी आयोध्या में भगवान श्री राम के शिलन्यास के उपलक्ष्य पर बिलाईगढ़ बस स्टैंड बजरंग मंदिर के पास दिए जलाया गया और राम भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया वही रामभक्त आशीष साहू ने बताया कि आज इस भूमिपूज का ऐतिहासिक दिन का हम गवाह बने है राम लला को अपना स्थान जो अधिकार था जो ईश्वर का स्थान होता है वो उन्हें प्रप्त हुए है जो राम लला का भूमिपूज का कार्यक्रम हुवा है उसे मैं ही नही पूरे भारतवर्ष जो है बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इस उत्सव को दिप उत्सव और भगवा झंडा लगा कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
वही इस कार्यक्रम में नचिकेता शर्मा , आशीष साहू , आरिफ खान, जगदीश जायसवाल , प्रमोद जायसवाल, शिवमंगल दुबे , सत्येंद्र देवांगन, भावेश जायसवाल , बबलू जायसवाल, सुनील यादव, राजकुमार केवट,हेमंत जायसवाल, उपस्थित थे।