पुष्पेंद्र साहू, धमतरी
धमतरी – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विष्णु देव साय जी के नेतृत्व ओर पूर्व मुख्यमंत्री ड्रा रमन सिंह के मार्गदर्शन में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार बिते दिनों में किए जिसमें रायपुर शहर निवासी तेज तर्रार युवा नेतृत्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हिंदूवादी अमित साहू जी को नई जिम्मेदारी दी गई जो पूर्व में हिन्दू संगठन बजरंग दल में महानगर जिला संयोजक और भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश मंत्री जैसे अहम जिम्मेदारी का निर्वहन भी किए है , वही धमतरी जिलाध्यक्ष का चुनाव भी होना है जिसमे युवाओ ने अपनी दावेदारी रखी है , ज्यादार कार्यकर्ताओ ने हिंदूवादी जिलाध्यक्ष की मांग की है इसी सम्बन्ध में धमतरी जिला के युवा संजय सिन्हा, नामदेव राय, खिलेश साहू,कृष्णा साहू,योगेश ,डानु साहू,सोमेंद्र साहू पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओ ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई प्रेषित किया साथ ही धमतरी होने वाले युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चुनाव में हिंदूवादी युवा को इस बार मौका देने की बात कही है युवाओ ने कहा कि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हिंदुवादी होना चाहिए जो सभी को साथ लेकर चल सके। एवं प्रदेश मे हो रहे लगातार हिंदुओ के आस्था के ऊपर जो प्रतिघात शासन के द्वारा किया जा रहा है उसका खुल कर विरोध करने वाला होना चाहिए।