मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर को अपने निवास कार्यलय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं प्रतापपुर नगर पंचायत मे जनपद केपास दुकान का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने किया इस योजना के तहत राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत की जा रही है।
श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। योजना के तहत 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी इम्तियाज जफर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के त्रिभुवन सिंह टेकाम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग एसडीएम प्रतापपुर सुश्री नेताम बीएमवो राजेश श्रेष्ठ जनपद पंचायत प्रतापपुर सीईवो निजामुद्दीन नगर पंचायत के सीएमवो श्री शर्मा अमित पांडे कृष्ण मुरारी शुक्ला प्रदीप कशयप मुंमसाद खान विधायक प्रतिनिधि कालिदास महाविद्यालय तनवीर अंसारी सहीत अधिकारी कर्मचारियों गण उपस्थित थे