धनेली में गौठान का निरीक्षण करने पहुचे भाजयुमो कार्यकर्ता।
रायपुर : राजधानी रायपुर से लगे क्षेत्र ग्राम पंचायत धनेली में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिलने पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा आज ग्राम पंचायत धनेली गौठान का निरीक्षण किया गया भाजयुमो के कार्यकर्ता ने बताया की जिस प्रकार सरकार नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी की योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों को छलने का कार्य कर रही है।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत धनेली गौठान में प्रतिदिन 5 से 10 गौमाता की मृत्यु दुखद है प्रदेश सरकार और हमारे क्षेत्रीय विधायक का ये कैसा रोका छेका योजना है, सरकार कि योजनाएँ धरातल पर ना होकर पोस्टर, होर्डिंग, बैनर व काग़ज़ तक ही सिमट गई है। इस प्रकार से लगातार गौ माता की मृत्यु होना निंदनीय है, इसमें प्रमुख रूप से हरिओम साहू,भोला साहू, तिलक साहू, रूपेश यादव, मनीष यादव, सचिन साहू, मनोज तारक, शिव निर्मकर, राजा एवं समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।