रायपुर छ.ग.अनुसूचित जाति / जन जाति छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत बांधे, प्रदेश महासचिव नागेश्वर गायकवाड़ के नेतृत्व में प्रेमसाय सिंह टेकाम , मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग से दो सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौपते हुए वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सेवानिवृत्त आई.एस. , आई.पी.एस. एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी को आदिम जाति कल्याण विभाग में संविदा पर नियुक्ति दी जा रही है जो कि सर्वथा अनुचित है । यदि सेवानिवृत्त अधिकारी- कर्मचारी को संविदा में रखा जाता है तो शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगाउन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा|
युवाओं के भविष्य को देखते हुए सेवानिवृत्त के पश्चात लिये जा रहे अधिकारी – कर्मचारी के संविदा नियुक्ति तत्काल निरस्त किया जाये । रिक्त पद के लिए नियमित पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी किया जाये । इसी प्रकार अनुसूचित जाति , जनजाति के छात्रों को जो छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है वह एकमुश्त न देकर किश्तों में दी जा रही है । जिससे छात्रों को स्कूल / महाविद्यालय में प्रवेश लेने एवं फीस जमा करने में परेशानी हो रही है । छात्रवृत्ति की बची हुई राशि को तत्काल छात्रों के बैंक खाते में जमा करने की कार्यवाही करने की अपील की
जिससे छात्र अपना अध्ययन कार्य सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे । इन दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य रूप से छ.ग.अनुसूचित जाति / जन जाति छात्र संगठन के महाप्रदेश महासचिव नागेश्वर गायकवाड़ , प्रदेश सचिव हरीश बंजारे , रायपुर जिला अध्यक्ष चितेश्वर रात्रे , प्रदेश महासचिव अमर माण्डले , अभी सोनेकर , गजेन्द्र बंजारे , भुवन बसंत , छत्रपाल जोशी , विकास डहरिया , नितीन , निलेश बंजारे , रामचरण , संघर्ष मनहरे आदि अन्य साथीगण उपस्थित थे ।