
खरोरा पुलिस के द्वारा लॉकडाउन के दौरान केशला चौक पर सघन जांच की जा रही है, जहां आज खरोरा पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली के एक मोटरसाइकिल से 2 व्यक्तियों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद खरोरा पुलिस के द्वारा आज केशला चौक पर इसी जांच के दौरान दोनों शराब तस्कर खरोरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जो कि ये तस्कर शराब की तस्करी अपने दो पहिया वाहन से कर रहे थे, जिनके पास से खरोरा पुलिस ने कुल 100 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये बताई जा रही है, वहीं एक तस्कर का नाम जितेन्द्र बारले उम्र 34 वर्ष एवं रामगिरौद धरसींवा बताया जा रहा है वहीं दूसरा तस्कर जितेन्द्र नवरंगे उम्र 35 वर्ष निवास कुलिपोटा खरोरा बताया जा रहा है, जिनके ऊपर खरोरा पुलिस के द्वारा धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।