श्याम अग्रवाल खरोरा:- अभिषेक वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत पचरी लगातार दो. पंचवर्षीय में। सरपंच निर्वाचित होते रहेग्राम सुराजी योजना के तहत गौठान योजना छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें किस तरह गांव के लोगों को रोजगार के साथ जोड़कर खेती किसानी व जानवरों को किस तरह सुरक्षित रखा जा सकेकिंतु गांव का गौठान समिति का विवाद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहाकिसी अन्य व्यक्ति को ग्राम गौठान समिति का अध्यक्ष बनाकर ग्राम वासियों को पर थोप दिया गया
सरपंच अभिषेक वर्मा द्वारा लगातार इसका विरोध कांग्रेश पार्टी की बैठकों सहित विधायक के सामने रखीउनकी पार्टी में कोई इसको सुनने वाला नहीं थालगातार संघर्ष करने के पश्चात न्याय नहीं मिलने पर
उन्होंने आखरी कर भाजपा का दामन थामने का निर्णय लेकर भाजपा में प्रवेश कर लिया है।
इस संबंध में सरपंच अभिषेक वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने कई बार पार्टी फोरम में गलत तरीके से ग्राम पंचायत पर थोपे गए गौठान समिति के अध्यक्ष हटाने की मांगकिंतु जनता द्वारा निर्वाचित मेरे जैसे प्रतिनिधि व कांग्रेसी सच्चे सिपाही की किसी ने नहीं सुनी तो मैंने भाजपा का दामन थाम ना ही सही समझा