क्राइमब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
दो ट्रको की आपस मे जोरदार भिडंत, लंबे मशक्कत के बाद एक ट्रक में फंसे चालक को खरोरा पुलिस ने निकाला|
देर शाम लगभग 8.50 को खरोरा और आरंग की ओर से आते हुए ट्रक की कोसरंगी के पास जोरदार भिड़ंत हो गयी है, यह टक्कर भारी दर्दनाक टक्कर था, बताया जा रहा है कि दोनो ट्रको के जोरदार भिड़ंत से एक ट्रक चालक को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है, वहीं आरंग की ओर से आ रही ट्रक चालक इस टक्कर के कारण से ट्रक में ही फंसा रह गया, मामले की खबर मिलते ही खरोरा पुलिस ततकाल मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे ट्रक चालक को घंटो मशक्कत के बाद बचा लिया गया।