प्रयागराज: देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला यूट्यूबर को खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हीर खान नाम की युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद से ही हीर खान की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था, जिसके बाद से हीर खान फरार चल रही थी.
यू-ट्यूब चैनल ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ पर हीर खान ने एक ऐसा वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी की थी. हीर ने माता सीता पर भी कमेंट किया और अयोध्या के बारे में आपत्तिजनक बात कही.
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया की हीर खान नाम की महिला ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.