दूल्हा-दुल्हन को तोहफे में दिया गया ‘बुलडोजर’, सिर चढ़कर बोल रही CM योगी की दीवानगी….
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों में बुलडोजर (Bulldozer) की दीवानगी का आलम देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जहां एक तरफ यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार बनने की खुशी में गिफ्ट के तौर पर बुलडोजर का खिलौना दिया जा रहा है.
शादी में गिफ्ट में दिया ‘बुलडोजर’
बता दें कि प्रयागराज के कटरा में चौरसिया समुदाय की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को शादी करने वाले नौ जोड़ों को घरेलू सामान समेत बुलडोजर का एक-एक खिलौना भी दिया गया. शादी में मिले इस अनोखे गिफ्ट को देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए.
दुल्हनों ने सीएम योगी को कहा शुक्रिया
प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि बुलडोजर महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास का भी प्रतीक है. इसके अलावा यूपी में शांति और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए दुल्हनों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.
‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से मशहूर हुए सीएम योगी
गौरतलब है कि बुलडोजर का इस्तेमाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने में बड़े पैमाने पर किया था इसीलिए सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग सीएम योगी को ‘बुलडोजर बाबा’ कहने लगे हैं.
जान लें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए भी बुलडोजर का इस्तेमाल किया था. सीएम योगी की कई रैलियों में कार्यक्रम स्थल पर बुलडोजर खड़े हुए दिखाई दिए थे.
(इनपुट- आईएएनएस)