सुकमा :- कल शाम को लेदा में दो बाइक सवारों के आपस मे टकरा जाने से दोनों बाइक सवारों में से एक महिला व बच्ची एवं एक पुरुष दुर्घटना ग्रस्त हो गए रास्ते गुजर रही दीपिका ने घायलों को अस्पताल पहुंचा कर दिया मानवता का परिचय
मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम तोंगपाल के नजदीक लेदा में टहकवाड़ा निवासी घेनवा पिता दुर्जन बालसिंह व केशव के साथ एवं किंदरवाड़ा निवासी बलराम अपनी बहन दशमी व बहनोई तुलसीराम व 2 वर्षीय भांजी राधिका नीवासी मारेंगा के साथ अपनी अपनी बाइक में तीन तीन सवारी बिठा कर अपने घर की ओर जा रहे थे परन्तु सड़क में लोगों की भीड़ की वजह से अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई व आपस मे टकरा गई जिसकी वजह से किंदरवाड़ा की बाइक में बैठी दशमी व 2 वर्षीय बच्ची राधिका बुरी तरह घायल हो गई व टहकवाड़ा के बाइक में सवार घेनवा पिता दुर्जन का पैर फ्रेक्चर हो गया घटनास्थल पर भारी भीड़ थी बावजूद कोई भी इन्हें अस्पताल नहीं पहुचा रहा था 108 को फोन करने पर गाड़ी भी उपलब्ध नहीं थी उसी वक्त कोकावाड़ा से एक कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रही समाज सेविका अधिवक्ता दीपिका शोरी ने वहाँ की स्तिथि को देखते हुए तत्काल अपनी वाहन में घायलों को लेकर तोंगपाल अस्पताल पहुंच कर अस्पताल प्रबंधन से बात कर उन्हें चिकित्सकीय लाभ दिलाया