उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बागपत के गायत्री पुरम इलाके में रहने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को अपनी गर्भवती पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन गया और अपना जुर्म कबूल किया.आरोपी शख्स नाई का काम करता है. सर्किल अधिकारी एमएस रावत ने कहा कि आरोपी गुलफाम कैंसर से पीड़ित है.
रावत ने बताया कि सोमवार को गुलफाम और उसकी 22 वर्षीय पत्नी मुस्कान के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद उसने मुस्कान की और अपनी चार साल की बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला, गुलफाम की तीसरी पत्नी थी और पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है
पत्नी को मायके से बुलाकर पति ने की हत्या
यूपी के हमीरपुर के पारा ओझी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को पैसे देने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी. मृतका कंचन की शादी कानपुर के नसीरपुर गांव में रहने वाले अमित से हुई थी. कंचन के पिता ने बताया कि शुरूआत से ही कंचन को सुसराल में प्रताडित किया जाता था. इसी वजह से ज्यादातर समय वो अपने घर ही रहती थी. उन्होने बताया कि 2 फरवरी को दामाद बेटी से मिलने आया था.
दामाद ने कंचन को गांव के बाहर खेतों में पैसे देने के बहाने बुलाया था,और वहींउसने कंचन की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और बॉडी को अरहर के खेत में छिपाकर भाग गया.हालांकि पुलिस ने अमित को कंचन के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतका के पिता की शिकायत पर अमित के बड़े भाई संदीप, भाभी बबली और मां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.