
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के ग्राम इकाई दामाखेड़ा जिला बलौदा बाजार समाज के एकता के बलबूते अपने दम 21 दुकानों का भव्य व्यवसायिक परिसर का निर्माण कर रही है ,
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ने बताया कि रायपुर राजधानी से एवं जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर मेे ग्राम दामाखेड़ा स्थित है जहां पर सतनामी समाज के नाम पर 2 एकड़ 51 डिसमिल आरक्षित है सतनामी समाज के युवाओं कि सोच ने बदल दी गांव की तस्वीर आज से 9 साल पहले उक्त भूमि पर 8 कमरों का व्यवसायिक परिसर का निर्माण कर समाज के युवा सफलता पूर्वक दुकान का संचालन कर रहे है दुकान के सफल संचालन को देखते हुए 25 लाख की लागत से ग्राम के सामाजिक ,व्यापारिक सहयोग से 21 और नवीन दुकान का निर्माण कर रही है
इस तरह कुल 29 कमरों का परिसर संचालित होगा यह व्यवसायिक परिसर का निर्माण कार्य अगस्त 2021 तक पूर्ण हो जाएगी सतनामी समाज एवं सर्व समाज के लोगो को आबंटित की जाएगी ताकि बेरोजगार युवा व्यापार की ओर कदम बढ़ा कर सशक्त परिवार शसक्त समाज बनाने में योगदान देंगे
संबंधित जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राहुल भास्कर एवं लक्ष्मन गेंडरे द्वारा दी गई