दंतेवाड़ा में कांग्रेस सरकार द्वारा जनता से किया वादा रहा अधूरा, सड़को में है गड्ढे…….

बारसूर/दंतेवाड़ा : विधायक जी, आपके विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो रहा है. जनता जिस मकसद से आपको चुनी. विधायक बनने के बाद आप जनता को भूल गये. यह हकीकत, बारसूर के वार्ड नं 01 की सीसी सड़क सड़क बयां करती है. 1.50 किमी सड़क तीन साल में भी नहीं बन सकी. जबकि चुनाव के समय बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा से जनता के सामने कहा था कि चुनाव जीतते ही एक साल में सीसी सड़क के उपर डामरीकरण कर बनवा देंगे.
परंतु चुनाव जीतते ही विधायक जी, सड़क बनवाना भूल गये.
बारसूर के वार्ड नं 01की लाइफ लाइन सड़क अब तक अधूरी है. 3 साल में काम अभी भी कदमताल कर रहा है. सड़क के अलावा वार्ड नं 01 मंगलपोट और मावलीगुड़ा को जोड़ने हेतु गणेश बाहर नाला में पुल व मावलीगुड़ा से टेमरूभाटा सीसी सड़क पर डामरीकरण बनाना था. परंतु पुल व डामरीकरण का काम अधूरा है. बारसूर दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आता है. इस सड़क से करीब 10 हजार आबादी प्रभावित है. लेकिन प्रशासनिक अदूरदर्शिता, स्थानीय नेताओं द्वारा रुचि नहीं लेने व संवेदक की लापरवाही से सड़क का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ. इस सड़क के नहीं बनने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
सड़क व पुल की वर्तमान स्थिति जर्जर :
वर्तमान में बारसूर- गीदम रोड से जुड़े बासनतराई सीसी सड़क बैद्य नाग घर तक पुरा उखड़ा पड़ा है ,चित्रकोट मार्ग से मुंडाटीकरा प्राथमिक विद्यालय तक सीसी सड़क जर्जर, नगर के मुख्य शहर से गणेश मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण अधूरा, गीदम रोड से मल्लेमुडा मुचनार को जोड़ने वाली सड़क व पुल, मल्लेमुडा जंगल के दोनों तरफ का पुल, निर्माणाधीन पुल के दोनों छोर में रोड खराब है. जितना काम हुआ है. वहां भी जगह-जगह सड़क पर दरारें पड़ गयी है. सड़क उखड़ रही है,
बारसूर मंगलपोट पारा से मुचनार व इन्द्रावती नदी के उस पार को जोड़ती है. यहां 10 गांव के लोग प्रभावित हैं.