
अपहृत अव्यस्क बालिका के रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही देवभोग। नाबालिक से छेड़छाड़ करना एक आरोपी को महंगा पड़ गया। मामले में देवभोग पुलिस ने अपराध दर्ज करते ही 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डाण्डे के पर्यवेक्षण में लगातार महिला संबंधी अपराधों पर अंकूश लगाने के लिये दिशा-निर्देश दिया जा रहा था। इसी बीच थाना देवभोग में नाबालिक पीड़िता के द्वारा 23 अक्तूबर को थाना आकर आवेदन दिया गया कि ग्राम बरबहाली का सोमनाथ यादव जिसे जानती पहचानती है, कि करीबन 01 माह पूर्व आरोपी सोमनाथ यादव के द्वारा पीड़िता को फोन के माध्यम से बातचीत कर बोलता था कि मैं तुम्हे पसंद करता हूं शादी कर पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर पीड़िता को दिनांक 22 अक्टूबर को जब गांव में नाटक का कार्यक्रम रखा गया था जहां पीड़िता अपने माता पिता के साथ नाटक देखनें गयी थी वहां आरोपी सोमनाथ यादव उसे फोन कर गांव के बाहर इमली झाड़ के पास बुलाया और उससे मिलने पर उसे पुनः बोलने लगा कि मैं तुम्हे पसंद करता है, प्यार करता है शादी कर पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर पीड़िता को जबरदस्ती उसके होंठ को चुम्बन किया जिस पर पीड़िता उसे बोली कि मैं अभी नाबालिक हु, मेरी शादी अभी नहीं हो सकती कहने के बावजूद आरोपी द्वारा पीड़िता को बोला कि कुछ नही होता चलो भागकर शादी कर लेते है कहकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे बहला फूसलाकर अपने साथ भगाकर ग्राम बरबहाली अपने घर ले गया कि ग्राम बरबहाली सोमनाथ के घर पहॅुचनें पर पता चला कि सोमनाथ यादव करीबन 03 माह पूर्व अपने मामा की लड़की जो ग्राम दीवानमुड़ा की रहने वाली है उससे शादी करने के लिए अपने घर में लाकर रखा है कि सोमनाथ यादव के द्वारा पीड़िता को धोखा देकर बहला फूसलाकर भगाकर अपने घर ले आया था जब पीड़िता को जानकारी होने पर पीड़िता अपने माता पिता से संपर्क कर बरबहाली बुलाये और घटना के ंसंबंध में बताकर अपने माता पिता के साथ रिपोर्ट लिखाने थाना देवभोग आयी कि पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, बाद में आरोपी का पता तलाश कर उसके सकुतन जाकर किया गया जो नहीं मिला कि आज 24 अक्टूबर को आरोपी के सकुनत जाकर पुनः घेराबंदी कर दबिस दी गयी जहां आरोपी सोमनाथ यादव पिता बलिराम यादव अपने घर उपस्थित मिला जिससे घटना के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर थाना देवभोग में उक्त धारा 363, 354 भादवि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 12 के तहत गिरफ्तार कर जुड़िशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास बघेल, सहायक उप निरीक्षक खुमान लाल महिलांग, आरक्षक 171 सुनील पाण्डेय, आरक्षक 330 राहुल तिवारी एवं महिला आरक्षक 772 रेवती टंडन का उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।