तुलाराम ने गौठान के लिए दान किया,नगर पालिका अधिकारी ने किया धन्यवाद
डूमरतराई के किसान के इस कार्य के लिए नगर पालिका अधिकारी ने धन्यवाद किया
नारायणपुर, 16 नवम्बर 2021- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत गौठानो में पैरा एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार नगर पालिका, पंचायत एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों को पैरा दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत नगर पालिका नारायणपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 डूमरतराई के प्रगतिशील किसान श्री तुलाराम भारद्वाज द्वारा अपने कृषि भूमि से उत्पन्न 2 ट्राली धान का पैरा शहरी गौठान डूमरतराई में दान किया गया। किसान श्री तुलाराम भारद्वाज को नगर पालिका अधिकारी, नारायणपुर ने उनका धन्यवाद किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में नगर पालिका के गौठानो के लिए पैरा दान करने लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका ने जिले के अपील की है कि वे अपने धान के पैरों को जलाए या फेंके नहीं वे हमें दान करें।
सामान्यत किसानों के द्वारा धान की फसल कटाई के बाद आवश्यकता के अनुसार पैरा को रख कर शेष पैरा को जला दिया जाता है। पैरा को खेत में जलाने से आवश्यक जीवाणु नष्ट हो जाते है। साथ ही यह भूमि की उर्वरता और पैदावार को भी नुकसान पहुंचता है। जिसके समाधान के लिए शहरी गौठानो में नगर पालिका द्वारा तथा पंचायत एवं कृषि विभाग द्वारा पैरा का एकत्रीकरण गौठान में किया जा रहा है। जिससे पैरा जलने से खेतों को नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही मवेशियों के लिए गोठान में सुखा चारा की उपलब्धता भी सुनिश्चित किया जा सके। इसके तहत जिले के समस्त गौठानो में पैरा का एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है। इच्छुक कृषक अपने पैरा को फेंके नही बल्कि गौठानो में दान करें।