
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अतंर्गत ग्राम दारगांव में परिक्षेत्रिय साहू समाज दारगांव द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी शामिल हुये.
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर विधायक निधि 03 लाख रू. से निर्मित सीमेंटीकरण कार्य एवं किचन शेड का
फीता काट लोकार्पण किये.
विधायक आशीष छाबड़ा ने समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भक्त माता कर्मा के जयकारे के साथ शपथ दिलाया और उन्हें निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ और देश के विकास के सहभागी बनने कि अपील की.साथ ही प्रमाण पत्र से सम्मानित किए..
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम दारगांव के पावन भुईया में तहसील स्तरीय साहू समाज के सम्मेलन के भव्य आयोजन रखा गया है, छत्तीसगढ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज है,प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा,दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है,प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज की है,साहू समाज के भाई-बहने बड़ी संख्या में निवास करते है,बड़े समाज होने के नाते सभी समाजो को सीखने को मिलता है,हमारे साहू समाज के भाई-बहन काफी मेहनती है,हर क्षेत्र में चाहे वह समाजीक क्षेत्र हो,धार्मिक क्षेत्र हो,चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में अपनी सेवा देते आ रहे है,साहू समाज को समाज सुधार की दिशा में अग्रणी करार देते हुए कहा कि समाज में सुधार के साथ-साथ प्रगति होनी चाहिए।साहू समाज प्रगतिशील समाज है संगठन के अलावा अनेक सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही मितव्ययिता के लिए अनेक उदाहरण पेश किए है,सामाजिक एकता में अन्य शक्तियों से भी ज्यादा शक्ति होती है। इसलिए समाज को सदैव एकजुट रहना होगा। ताकि समाज निरंतर विकास की ओर अग्रसर होकर आर्थिक, राजनीतिक जैसे महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने में सफल हो।शिक्षा और एकता ही समाज का उत्थान कर सकती है
साहू समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया है। कोरोना काल में भी साहू समाज ने आगे बढ़कर काम किया। हमारें राज्य के सभी समाज की खूबी यह है कि हर परिस्थितियों के हिसाब से वे अपने आप को ढाल लेते है समाज की मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6.50 लाख एवं कबीर कुटी आश्रम में चेकर टाईल्स निर्माण कार्य हेतु 01 लाख रुपए देने की घोषणा की..इस अवसर पर सर्यप्रकास शर्मा विधायक प्रतिनिधि,रामेश्वर देवागंन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,श्यामलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज धमधा,जितेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत धमधा, टूम्मन साहू विधायक प्रतिनिधि,किसन लाल साहू, विजयलक्ष्मी साहू,चुन्नी लाल साहू, डेरहा राम साहू अध्यक्ष परी.साहू संघ दारगांव,अजय ठाकुर,अघनू साहू,दिनेश साहू, पुनुऊराम साहू,धनसिंग साहू,रोहित साहू,टीकम साहू,सुशील साहू,कृपाराम,युगलकिशोर राय, राजेश चंदेल, डेनिम सेन,गुड्डू राजपूत,राजकुमार सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण, ग्रामवासी उपस्थित रहे