तहसील कार्यालय प्रतापपुर मे लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार कर रहा घटीया सीसी सड़क का निर्माण
प्रतापपुर /
छत्तीसगढ सरकार मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना की शुरुआत की,है जिसके तहत सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा इस योजना के तहत विकासखंड मुख्यालय के तहसील कार्यालय प्रतापपुर मे भी सीसी सडक का निर्माण ठेकेदार बिना अधिकारियों के उपस्थिती मे कर रहा है तहसील कार्यालय के अंदर लगभग 200 मीटर का सडक बन रहा है जिसमें गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है सीसी सड़क के ढलाई में बेस बिना जीएसबी डाले ढलाई किया जा रहा है.
काम सही नही करने के सवाल पर ठेकेदार द्वारा कहा गया की बीलो मे काम लिया हु प्रतापपुर वासीयों के साथ एहसान कर रहा हु कार्य मे हो रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी सही नही है बात करे सिमेंट की तो सबसे लो ग्रेट का उपयोग किया जा रहा है विभाग के इंजीनियर को इसकी सुचना देने उनके मोबाइल मे संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद है अब देखना है प्रशासन कया कार्यवाही करती है इस दौरान जनपद पंचायत प्रतापपुर के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव युंका अध्यक्ष अनुप गुप्ता मयंक जायसवाल मोना प्रणव दुबे मनीष गुप्ता व अन्य मौके पर पहुच गुणवत्ता युक्त कार्य करने को कहा है.