छत्तीसगढ़हेल्थ

तंबाकू निषेध दिवस पर संजीवनी, रोटरी नॉर्थ, महाराष्ट्र मंडल, वाईएमएस यूथ फाउंडेशन द्वारा जागरुकता कार्यक्रम…

 

हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन, रोटरी क्लब रायपुर महाराष्ट्र मंडल रायपुर एवं वायएमएस यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।(World No Tobacco Day on 31 May)

इस कार्यक्रम में संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेमन, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर नाथ की और से अध्यक्ष श्यामसुंदर खंगन, सचिव अशोक श्रीवास्तव, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर मिलेनीयम की ओर से अध्यक्ष अरविंद जोशी पास्ट प्रेसीडेंट रोटेरियन सुबोध टोले, महाराष्ट्र मण्डल रायपुर की ओर से अध्यक्ष अजय काले सचेतक रविंद्र ठेगडी, एवं वायएमएस यूप फाउंडेशन से की अशोक श्रीवास्तव श्री महेंद्र लिंग होरा, श्री सुरेश छाबड़ा एवं श्री अमित जैन जी एवं कैंसर सर्जन डॉ. अर्पण चतुमहता, रक्त रोग एवं ब्लड कैंसर विशेषज्ञो विकास गोयल, कैंसर सर्जन डॉ. दिवाकर पांडेय, मेडिकल ऑन्कोलोजिस्ट डॉ. राकेश मिश्रा, क्लिनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनिल ठोके एवं क्षेत्र के आगस्क नागरिक शामिल थे। (World No Tobacco Day on 31 May)

डॉ. युसुफ मेमन ने बताया कि तंबाकू के सेवन से भारत में हर साल 13 लाख से अधिक मौते होती है, जो प्रति दिन 3500 मौतों के बराबर है।डॉ. अर्पण पतुमहता ने बताया कि जब तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर आमतया लोग केवल फेफड़ों के कैंसर के बारे में सोचते हैं। सीनियर कैंसर सर्जन डॉ दिवाकर पांडे ने साझा किया कि सिगरेट, सिगार और पाइप से निकलने वाले धुएं में कम से कम 70 रसायन कैंसर का कारण बन सकते हैं।(World No Tobacco Day on 31 May)

इस कार्यक्रम में उपस्थित शहर के जागरूक लोगों ने कैंसर विशेषज्ञों के साथ मिलकर स्वयं को तंबाकू उत्पादों से दूर रखने और समाज के लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button