रायपुर:- छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों से लगातार रेप, लूट और हत्या जैसह घटनाएं रोजाना सामने आ रही है। इसी बीच बढ़ते क्राइम को लेकर प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बढ़ते अपराध के तीन कारण हैं।
डीजीपी अवस्थी ने कहा है कि नशा,लॉकडाउन,वेब सीरीज की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। अपराध रोकने छ्त्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नशे की गोलियों और सिरप के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में अभियान चलाएगी।