पुष्पेंद्र साहू, धमतरी
छत्तीसगढ़/धमतरी – इन दिनों धमतरी जिले में खनिज विभाग और जिला प्रशासन का संरक्षण और उदाशीनता के कारण उनके हौसले बुलंद हो गए है , लगातर मारपीट जान से मारने की धमकी चाहे वो जनप्रतिनिधि हो पत्रकार हो या आम आदमी हो या खुद ट्रेक्टर संघ ये मामला धमतरी जिले में आम बात हो गयी है , न तो इस पर खनिज विभाग कोई कार्यवाही करता है न ही जिला प्रशासन , रेत मामले को लेकर घटना रोज बढ़ रही है , एक बड़ी घटना आज अमेठी खादान से निकली ट्रक्टर भरी रेत के कारण हो गई एक पत्रकार जब अपने काम मे अपने घर से निकला तो साईड मांगने पर उसे ट्रेक्टर में बैठे लोगों ने मारपीट किया जिसके बाद , सभी ट्रेक्टर संघ के लोग पहुच गए , कुछ समय के बाद पिंटू अग्रवाल के और अशोक उदासी दोनो में कोलियारी चौक में मारपीट हो गया , मारपीट में पिंटू अग्रवाल को गंभीर चोटें आई है दोनों पक्षो ने थाना अर्जुनी में अपनी शिकायते लिखा कर कार्यवाही की मांग की है ।