
….
रायपुर :- आज पं. दीनदयाल ऑडीटोरियम में टीकाकरण शिविर के दौरान काफी अव्यवस्था फैल गई थी। इस दौरान पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय भी वहां पहुंचे, टीकों की कम मात्रा आने के कारण सुबह साढ़े 5 आने वाले दर्जनों लोगों की टीका नहीं लग पाया जिससे लोगों में काफी आक्रोश था। विधायक को देखते ही लोगों ने घेर लिया, कह आपके Cm और आपकी सराकर फेसबुक और सोशल मीडिया में बड़े बड़े दावे करती है जबकि असलियत में व्यवस्था ठप्प है।
इस दौरान वहां मीडिया कर्मी भी कवरेज के लिए पहुंचे, एक ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में शूट करना शुरू कर दिया, अचानक विधायक की नजर मोबाइल में पड़ी, विधायक बिफर गए और मीडियाकर्मी पर झपट पड़े। जिससे मीडिया कर्मी का मोबाइल जमीन पर गिर गया। विधायक मीडिया कर्मी पर ही बिफरने लगे, युवक ने बताया कि वो एक चैनल का रिपोर्टर है तब विधायक को लगा कि गलत जगह हाथ डाल दिया।
मुझे पता नहीं था मीडिया वाले हो, मैं सोचा आम पब्लिक हो
विधायक की इस बात से आप समझ सकते हो कि जनप्रतिनिधियों में आदमी के लिए कितना सम्मान है, जबकि इन्ही आम लोगो की मदद से ही वो सत्ता में आए हैं…