टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने रैली निकाल किया जागरूक……

प्रतापपुर /कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए 10-11 दिसंबर को जिला स्तरीय कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक शाला प्रतापपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य भरत नाग सुजीत मौर्य शशि पाठक के नेतृत्व में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जन जागरण रैली निकाली। जागरूकता रैली हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण से शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए वहां से वापस स्कूल प्रांगण पहुंचे।
जागरूकता रैली में बच्चे कोरोना से संबंधित नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया और लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता संबंधी नारे लगाकर लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर ब्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए बचे हुए लोगों को 10-11 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान में टीका लगाने के लिए अपील की। दोनों ही विद्यालयों से लगभग 500 छात्र छात्राओं सहित नगर पंचायत के सीएमओ घनशयाम शर्मा राकेश मोहन मिश्रा बिहारी सिह डबल जायसवाल स्कूल के प्राचार्य प्रधान पाठक एवं शिक्षक गण रैली में शामिल रहे।