पॉलिटिक्स
जिला सदस्य अनीता ध्रुव ने की पोलियो दिवस का शुभारंभ
जिला सदस्य अनीता ध्रुव ने की पोलियो दिवस का शुभारंभ
मितानिन संघ जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष अनीता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य भाजपा आदिवासी नेत्री ने आज उप स्वास्थ्य केन्द्र सलोनी में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर पोलियो दिवस का शुभारंभ किया॥ जहाँ पर लगभग 200 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया॥ जिसमें साक्षी सोनकर, देवरिया, वेदोश, हर्षा, खिलेश्वरी, ईशान्त, खिलेन्द्र, प्रियांशु, लिजा, सिद्धार्थ, ओनल, ओजस कुमार, गरिमा, झरना, शौर्य, टिंवक्ल, रणवीर, हर्षिता, होमराज, नमो ध्रुव, खेमेन्द्र कुमार, घनश्याम, खुशी, मौर्य, पायल, मेघराज, उमेश, ओजस्वी, लिलीमा, लोकेन्द्र, वंश कुमार, ऋषि कुमार, ईशान, हैजल, धनिशा कुमारी, परी कुमारी, यीशिता, अभिषेक, गीतांजलि, हिना, वरुण, थानेश्वरी, जीविका, निखिल, दीक्षा, उपासना, केशीका, नोमेन्द्र, रीतिमा, योगेश, साहिल, देवयानी, टिकेश, हेमन्त, विकास, उज्ज्वला, चैनकुमारी, सानिया, होमेश, त्रियांशु, देविका, मनन कुमार, शेष कुमार,, ऋषभ साहू सहित लगभग 200 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया॥
इस अवसर पर सरपंच नरेश कुमार दीवान, स्वास्थ्य कर्मचारी आर. एच. ओ. श्रीमती लक्ष्मी बाई सोनकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ईश्वरी बाई ध्रुव, मितानिन श्रीमती दशोदा बाई ध्रुव, शांति बाई ध्रुव, रेवती बाई साहू व ग्राम प्रमुख श्री घसिया राम ध्रुव, लीला राम बंजारे, सोमन राम साहू जी उपस्थित रहें॥