राजनांदगांव (शशांक उपाध्याय)
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के प्रयास से ग्राम पंचायतों के स्कूलों में 50 नए कन्या शौचालय के लिए 46.50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है ।जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष स्वयं एक महिला जनप्रतिनिधि है स्कूलों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूली छात्राओं की विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके अथक प्रयास एवं अनुशंसा से ग्राम पंचायतों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वकृति हुई है।
1.राजनांदगांव विकासखंड के अंतर्गत माध्यमिक शाला भेडी कला, परसबोड,मुड़ीपार स्टेशन, सिंघोला, कन्हारपुरी ,हरदी प्राथमिक शाला बोरी में शौचालय निर्माण के लिए 93 -93 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
2. इसी तरह से छुईखदान में माध्यमिक शाला रामपुर, ख़ौडा, उदयपुर, ठाकुर टोला ,धोधा माध्यमिक शाला कन्या गंडई प्राथमिक शाला कटंगी, भुरभुसी, गंडई ,आमगांव में एक एक शौचालय बनाने के लिए 93 -93 हजार रुपये एवं माध्यमिक शाला लिमो में दो शौचालय बनाने के लिए 1 लाख 86 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।
3. छुरिया विकासखंड में माध्यमिक शाला कुमरदा, पिंनका पार ,महाराजपुर ,रामतराई तथा गोडल वाही।
डोगरगांव में माध्यमिक शाला खुज्जी, तिलईरवार और आरी।
4. डोगरगढ़ में माध्यमिक शाला शिवपुरी, मेढा ,मोहारा, भंडारपुर तथा प्राथमिक शाला कडरापारा।
5.खैरागढ़ में प्राथमिक शाला ईटार ,डोकरा भाटा ,विक्रमपुर,मूढ़ीपार माध्यमिक शाला आदर्श कन्या खैरागढ़, माध्यमिक शाला बैगा टोला जालबांधा ,अतरिया, मड़ादा।
6. मानपुर में माध्यमिक शाला औधी ,मोहला में माध्यमिक शाला कन्या गोटाटोला ,रेंगाकठेरा ।
7.चौकी विकासखंड में माध्यमिक शाला कन्या चौकी कन्या शिक्षा परिसर चौकी और माध्यमिक शाला चिखली में शौचालय निर्माण के लिए 93-93 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू की अनुशसा पर नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान
राजनांदगांव जिले के नवीन नवगठित ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के अनुशंसा पर राजनांदगांव जिले के नवीन नवगठित ग्राम पंचायत भवन के लिए स्वीकृत राशि 14.42 लाख प्रत्येक पंचायत के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है ।जो कि इस प्रकार है जहां पर नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है जो निम्न है राजनांदगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम बाकल, चवरढाल, ठेकुआ और फरहद है इसी तरह से मोहला में पुतरगोदी कला,छुरिया में कन्हारपुरी, कल्लूटोला, खुर्सीपार ,मानपुर में हालनजुर ,पालन झरी,उमरपाल, डोगरगढ़ में कुरु भाट,डोंगरगांव में चिद्दों, धौराभाठा और छुईखदान में सरोधी सालेहवारा के लिए नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।