प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की हरी झंडी के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का एलान कर दिया गया। नई टीम की खासियत ये है कि मैदानी कार्यकर्ताओं को भी महत्व मिला है। साथ ही कई दिग्गज नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल कर इनकी उपयोगिता का संकेत पीसीसी ने दिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्ष, 17 महामंत्री, 01 कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सचिव सहित संयुक्त महामंत्री के पदों पर नियुक्ति की गई है। शहर की नई टीम में पार्षदों, पूर्व पार्षद, जिले के दिग्गज पदाधिकारियों सहित युवाओं को जगह मिली है।