शशांक उपाध्याय, राजनांदगांव (7000170113)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वीडियों कान्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश एवं कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के आदेश पर जिला आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव द्वारा जनसामान्य को जागरूक करने एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया जा रहा। यह काढ़ा संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ द्वारा दिए गए निर्देश पर जिला आयुर्वेद कार्यालय, राजनांदगांव में तैयार किया गया है। यह काढ़ा वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ-साथ मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी की रोकथाम में भी सहायक है। आज कलेक्टोरेट में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं सभी स्टॉफ को आयुष काढ़ा उपलब्ध कराया गया। जनसामान्य के लिए राजनांदगांव के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय के आयुष विंग बसंतपुर, शासकीय होम्योपैथी औषधालय गौरवपथ एवं शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक मोतीपुर में काढ़ा उपलब्ध कराया गया है। आज जनसामान्य की आवश्यकता और जरूरत को देखते हुए यह काढ़ा सभी वर्ग एवं उम्र के लोगों के लिए अति आवश्यक है।
जिला आयुर्वेद कार्यालय अब यह काढ़ा राजनांदगांव के सभी कोविड केन्द्रों में रखे गए मरीजों को भी वितरण करने की तैयारी कर रहा है, जहां कोरोना संक्रमित मरीज इसका सेवन कर जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे। आयुष विभाग द्वारा काढ़े के साथ पाम्प्लेट भी वितरण किया जा रहा है। जिसमें उपलब्ध जानकारी के उपयोग से लोग स्वयं एवं अपने परिवार को कोरोना महामारी में भी सुरक्षित रह सकते है। आवश्यकता इस बात है कि जागरूक रहकर उन सभी जानकारियों का उपयोग करें और अपने आस-पास के लोगों को कराएं।