छत्तीसगढ़
नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, ईलाज के दौरान प्रेमिका की मौत, युवक की हालत गंभीर

Korba. जिले से एक खबर सामने आई है। बता दे की नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई है।
वहीं युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।बता दे की उरगा थाना अंतर्गत सरगबुंदिया स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में प्रेमी जोड़े मिले। राहगीरों ने इसकी सूचना 112 की टीम को दी। उन्हें तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई। वहीं प्रेमी का हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामले की सूचना उरगा थाना पुलिस को भी दी गई। नाबालिकों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।