बड़ी खबर
जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने लगवाया टीका।
बलौदाबाजार 13 मई-प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के बलौदाबाजार भाठापारा के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवनी के टीकाकरण केंद्र मे कोरोना से बचाव के लिये पहला टीका लगवाया।टीका लगवाने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों एवम सभी पत्रकार साथियों से अपील की है कि सभी लोग टीका लगवाकर अपनी एवम अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे,साथ ही उन्होने लोगो से यह भी अपील किया कि सोसल डिस्टेंसिग का पालन करे,अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले यदि बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहे।