जम्मू कश्मीर की शोपियां में एक बार और हुई आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, एक जवान हुए शहीद।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए का अभियान चला रहे सैन्यबलों की आए दिन आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है शनिवार की शाम सोपिया में सैन्यबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में सैन्य बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि, इस दौरान 1 जवान की शहीद होने की भी खबर है।
इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर सैन्य बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है मारे गए आतंकियों के पास से एक अमेरिकन M4 और एके-47 बरामद की गई है आतंकियों के पास रुकने के जरूरी सामान और खाने की वस्तुएं भी बरामद हुई है वही अभी सर्च ऑपरेशन जारी है
गौरतलब है कि सोपिया जिले में ही इस हफ्ते की शुरुआत में भी आतंकियों से मुठभेड़ की घटना हुई थी, सोपिया जिले के मनिहाल इलाके में हुई उस मुठभेड़ में 4 आतंकियो की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सैन्य बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों से सरेंडर करने को कहा था.
सरेंडर करने को कहे जाने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.जवाब ने सैन्यबलों ने भी जवाबी कार्यवाही की, सैन्यबलों की जवाबी कार्यवाही में चारों आतंकी ढेर हो गए थे.