जनपद पंचायत प्रतापपुर के पंचायतों में बढ़ रहा भ्रष्टाचार प्रशासन अमला मौन धान खरीदी मे बन रहा घटीया चबुतरा निर्माण

प्रतापपुर /पंचायत में गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही चबूतरा का निर्माण कार्य, जिम्मेदार भी बेखबर…
इंजीनियर एसडीओ चंद सिक्कों की खनक के आगे नतमस्तक.
प्रशासन चाहे भ्रष्टाचार पर जितना भी रोक लगाने का प्रयास कर ले परंतु कमीशन खोरी के चक्कर में निर्माण कार्य किस प्रकार से होता है इसका जीता जागता नमूना ग्राम पंचायतों में देखा जा सकता है मामला है विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत चंदौरा का जहां मनरेगा से धान खरीदी चंदौरा मे आठ लाख के लागत से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है l
यहां पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव इंजीनियर के द्वारा गुणवत्ता विहीन चबूतरा निर्माण एवं अन्य कार्य निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किसी तरह की कोई निरीक्षण नहीं किया जाते है।
यदि कभी कभार निरीक्षण भी कार्य का किया गया तो चंद पैसों के कारण ठंडे बस्ते में निरीक्षण चला जाता है
एवं एस्टीमेट से कम मटेरियल डाल कर कार्य कराया जा रहा है निर्माण कार्य मे लगाई जा रही गिट्टी 100 mm सिमेन्ट खराब ईंट भी बिना जला लगाया जा रहा है सामग्री मे बिल्कुल भी गुणवत्ता नही है सरपंच द्वारा बताया गया की हमे ऐसा काम करने तकनीक सहायक ने कहा है काम उपयोग सामग्री गुणवत्ता लाईक नही है फिर भी उपयोग मे लाया जा रहा है