
गौठान की अव्यवस्था देखर डांडकरवां के सचिव को लगाई जमकर फटकार * प्रतापपुर / गोवर्धन पुजा के अवसर पर गौठान दिवस उत्साहपूर्वक डांडकरवां मे मनाया गया कार्यक्रम मे जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगत लाल आयाम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी अतिथि के रुप मे पहुंचे थे उन्होंने गौठान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सन्देश वाचन किया गया जिसमें उन्होंने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौमाता और गोबर के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि गाँवो के विकास से ही राज्य का विकास सम्भव है। उन्होंने बताया कि कम्पोस्ट खाद के उपयोग से खेती मे सुधार लाया जा रहा है।
नए-नए उत्पादन हो सके, इसके लिए में गौठानो में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहा है और मल्टी एक्टिविटी कर समुहो को जोडा जा रहा है वही डांडकरवां गौठान मे अव्यवस्था को लेकर सचिव को जमकर फटकार लगाया वहां एक वर्ष से बंद पडे सोलर सिस्टम को चालु करने क्रेडा विभाग के अधिकारी को फोन कर दो दिवस मे सुधार करने का हिदायत दिया उन्होंने ग्रामीणों को गौठानों में पैरा दान करने की अपील भी की है। इस दौरान डांडकरवां के नयाब तहसीलदार राधेश्याम तिर्की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सचिव अनिल गुप्ता आशिष मिश्रा महबूब आलम कयुम सरपंच सचिव व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे