जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने प्रभारी मंत्री शिव डहरीया से किया प्रतापपुर विधानसभा को जिला बनाने की मांग मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में है प्रतापपुर को जिला बनाना

प्रतापपुर /विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों ने प्रतापपुर विधानसभा को नए जिलों के गठन का राग छेड़ दिया है। जानकारों इसे चुनावी राग की मिसाल दे रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने जनघोषणा पत्र मे छत्तीसगढ़ मे छत्तीस जिला बनाने का वादा किया है कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल ने उत्तर सरगुजा को शासन आने पर जिला बनाने की घोषणा कर चुकी थी जिसका विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने भी गाहे-बगाहे जिले बनाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार ने नएचार नए जिले तो बना दिए लेकिन चार जिले अभी भी शेष है चार जिले के जिलों के गठन का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
इसी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने प्रभारी मंत्री शिव डहरीया के सामने कल उनके प्रवास के दौरान मांग रख दिया जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ जिले बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दृढ़ संकल्पित है और उन्होंने अभी पिछले वर्ष ही 4 जिले बनाए हैं और 4 नए जिले बनने हैं जिसमें प्रतापपुर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है आप सब एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर शीघ्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करें और अपनी मांगों को रखें निश्चित ही उनके द्वारा प्रतापपुर विधानसभा को जिला बनाया जाएगा हमारी सरकार लोगों के हितों में कार्य कर रही है जन भावना के अनुसार ही प्रतापपुर को जिला बनाया जाएगा