प्रतापपुर / मुख्यमंत्री सुपोषण हार योजना के तहत कुपोषित बच्चों को रेडी टू ईट का पैकेट दिया जा रहा है लेकिन रेडी टू ईट का संचालन करने वाले समूह इसका कार्य सही ढंग से नहीं कर रहे हैं जिसे नौनिहालों का पोषण होता कुपोषण दूर होता तो दिखाई नहीं दे रहा है बल्कि समूहों का वजन बढ़ते दिख रहा है
जनपद पंचायत प्रतापपुर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी रेडी टू ईट का संचालन प्रतापुर के हरिओम स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है जिसके उत्पादन केंद्र का आज जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव जनपद सदस्य कमलेश राजवाड़े अनिल सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि के साथ उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां भारी कामियां देकर आंख फटी की फटी रह गई वहां की अवस्था देकर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भडक गए वहां गंदगी का आलम ईतना देखा गया की मकडा जाला किडे मकोडे वगैरह दिखाई दिया किराना दुकान के गोदाम मे व्यापत गंदगी नजर आई तो वहीं से जनपद अध्यक्ष ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सिसोदिया को फोन लगाकर निरिक्षण करने कहा और समुह के अध्यक्ष सचिव को नोटीस जारी कर स्पष्टीकरण कर मांगने कहा आखिर नौनिहालों को ऐसे मे कुपोषण कैसे दुर होगा