छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
जनता के बीच मनाऐगे शिक्षा मंत्री टेकाम अपना 67 वां जन्मदिन मां महामाया शक्कर कारखाना मे होगा भजन संध्या का आयोजन…….
प्रतापपुर /शिक्षा मंत्री डाक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम अपना 67 वां जन्मदिन प्रतापपुर विधानसभा मे आमजनों के बीच मनाऐगे इस दौरान विधानसभा क्षेत्र कई आयोजन होना जिसमे प्रतापपुर विधान सभा के आखिरी हिस्से बलंगी के बंशीधर मंदीर मे सर्वधर्म सभा का आयोजन कर मंत्री टेकाम के लंबी उम्र की कामना करेगे होगा वही ग्राम सिलौटा से शककर कारखाना तक सायकल प्रतियोगिता एवं संध्या काल मे भजन संध्या का आयोजन जिसमे छत्तीसगढ़ सहीत मुंबई के भजन सिगर शामिल होगे मां महामाया शककर कारखाना मे आयोजित होगी अपने राजनीति जिवन काल मे पहली बार जन्मदिन के अवशर वृहद आयोजन हो रहा है क्षेत्र वासियों को बडी सौगात मिलने की उम्मीद लगी है