30जनवरी रविवार को मेला समापन दिवस पर रात रानी लोककला मंच (हस झन पगली फस जाबे निर्माता छोटे लाल साहू की प्रस्तुति)कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोरेलाल साहु सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार, तरुण खटकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा, लक्ष्मी पटेल प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी छ ग , जवाहर पड़वार, वरिष्ठ कांग्रेसी, सभी अतिथियों नेछत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र मे पुष्प श्रीफल अर्पित कर रीबन काटा
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया की यह गांव महानदी के तट पर बसा हुआ है यहां पहंदाईन दाई विराजमान हैं जब 2003 मे भयंकर बाड़ से अंचल के सभी गांव डुब चुका था तब नदी किनारे बसाहट के बावजूद भी महा बाड मे डुबने से बचा रहा
देखिए वीडियो
ऐसी मान्यता है कि माता पहंदाईन दाई की कृपा से यह गांव डुबने से बचा तब से आज तक प्रतिवर्ष मेला का आयोजन किया जाता है
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति ने 2 लाख रुपये देने की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन सरदीस पटेल महासचिव विधानसभा युवक कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच रात के रानी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म हस झन फस जाबे पगली के निर्माता छोटेलाल साहु का तरुण खटकर, लक्ष्मी पटेल, जवाहर पड़वार ने साल, श्रीफल प्रतिक जिन्ह भेट कर सम्मान किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोरेलाल साहु सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार, तरुण खटकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा, लक्ष्मी पटेल प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी छ ग, जवाहर पड़वार अधिवक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी,
सुखीराम वर्मा जनपद सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेसी पुनीदास मानिकपुरी,इंदू पड़वार प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी छ ग,छतपाल सिंह खुटे महामंत्री जिला कांग्रेस अजा विभाग बलौदाबाजार, कमलेश साहु सभापति जनपद पंचायत बिलाईगड,कमलकिशोर साहु सरपंच छाछी, दूधनाथ चौहान सरपंच प्रतिनिधि खपरीडीह, चन्द्रभान साहु उप सरपंच डेराडीह, अजय पटेल,मनमोहन साहु नीलु वैष्णव, एवं मेला विकास समिति के पदाधिकारी संचालक सरदीष पटेल, अध्यक्ष सुंदर लाल कैवरतय, उपाध्यक्ष प्यारे लाल कैव्तय , सचिव उत्तरा पटेल, सहसचिव वीर सिंह कैव्तय, कोषाध्यक्ष बुधराम कैव्तय, उपकोषाध्यक्ष नाथुल प्रसाद कैव्तय, लेखापाल अलग कैव्तय, संरक्षक श्यामाप्रसाद कैव्तय,वयव्यस्थापक पंच अंजोरी कैव्तय, राजकुमार कैव्तय,अजय चौहान , सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे