छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ : हैवानियत की हदे हो रही पार, सड़क किनारे खेत मे मिली युवती की अधजली लाश,दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका
मुंगेली: सड़क किनारे खेत मे मिली युवती की अधजली लाश…संदिग्ध परिस्थिति मे लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल…दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका… एक साल पहले भी इसी जगह मिली थी एक युवती की लाश….आज तक मर्डर मिस्ट्री का नही हो सका है खुलासा….फास्टरपुर थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी बघमार की घटना….!