छत्तीसगढ़ : स्कूल में मिलने वाली सूखा राशन का किया जा रहा है महिला स्वसहायता समूह द्वारा बंदर बाँट
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना संक्रम को देखते हुए स्कूल बंद किया गया है वही शासकीय प्राथमिक स्कूलों में सुखा राशन वितरण किया जा रहा है लेकिन बच्चों का सूखा राशन को महिला स्वसहायता समूह कुची अध्यक्ष के द्वारा बच्चों का राशन को बंदरबाट किया गया
बलौदाबाजार पलारी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत कुची के शासकीय स्कूल का राशन वितरण महिला स्वसहायता समूह कुची के द्वारा बच्चों को राशन वितरण किया जा रहा था तभी rj न्यूज़ टीम को जानकारी मिलने पर देखा गया कि जिसमें महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष कामिन बाई द्वारा बच्चों का राशन को स्कूल के शिक्षक के मिलीभगत से बंदरबाट कर लिया गया जिसमे अचार में 30 से 40 ग्राम और चावल में 120 ग्राम, दाल में 90 ग्राम कमी पाया गया जो ग्राम कुची महिला स्वसहायता समूह द्वारा बंदरबाट कर भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ चुके थे
राशन को बिना तौले ही दिया जा रहा था वही अचार खराब और सड़ने की बदबू भी दे रहे थे
समूह से जानकारी लेने पर टाल मटोल किया गया ऐसी ही लगातार महिला स्वसहायता कुची द्वारा भ्रस्टाचार कर बच्चों का राशन को बंदरबाट किया जा रहा है पलारी बीईओ से जानकारी के अनुसार कमी पाए जाने पर प्रधान पाठक को पुनः राशन वितरीत करने का निर्देश दिया जाएगा