छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कड़कती धुप में 14 दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे स्वास्थ्य मितानिन ,सरकार से अब तक नहीं मिला कोई जवाब ….
RAIPUR ; प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के दवारा अपनी पांच सूत्रीय मागो को लेकर १४ दिन से राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हए है प्रदेश के ढाई हजार मितानिन कड़कती धुप में प्रदर्शन करते दिखे है,
मितानिनों का मुख्य मांग ……
1.मितानिन को दिए जाने वाले राज्यअंश 75% से बढ़ाकर 100% किया जावे एवं मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक स्,वास्थ्य पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क पेशी लेटर को 100% राज्यअंश की मांग की।
2.चुनाव पूर्णचंद घोषणा पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रतिमाह पाँच हजार रुपये की मांग की है।
3.मितानिन को उनके निर्धारित कार्य जिसमें राशि मिलती है इसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य जो करती है उसमें भी पैसा देने की मांग किये है और कुछ प्रकरण के दावा प्रपत्र राशि में राज्या अंशदान नहीं मिलता उन्हें भी 100% राज्य अंश देने की मांग की है।
4.मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को मानसिक भविष्य निधि राशि जमा की जावे एवं मितानिन की मृत्यु होने पर अथवा काम करने में असमर्थ होने पर नया चयन में परिवार वालों को प्राथमिकता देने की मांग की है ।
5.एचपीएस एमपी और मितानिन की शिकायत संबंधित जांच एवं निराकरण बीएमओ के द्वारा गाइडलाइन मितानिन संदर्शिका के अनुसार हो एवं पूर्व में प्रदेश में मितानिन संघ द्वारा स्वास्थ्य संचालक रायपुर को जो शिकायत संबंधित ज्ञापन दिया गया था उसके स्वतंत्र समिति बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।