कोरोनाछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज मिले कोरोना के 1411 मरीज, 8 की मौत, अब प्रदेश में मरीजों का आकड़ा हुआ 30 हजार के पार, देखिये इन जिलों से आज मिले इतने मरीज
रायपुर 31 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1411 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 14237 हो गए हैं। आज 686 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
अभी-अभी कुल नए 308 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 107, रायगढ़ व बीजापुर से 45-45, कोरिया से 26,कोरबा से 25, बेमेतरा से 18, धमतरी से 14, जांजगीर चांपा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 07-07, जशपुर से 05, कबीरधाम से 04, बिलासपुर
से 03, राजनांदगांव से 02 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।