
राजिम।छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान की टीम छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम प्रयागराज देवभूमि भगवान राजीव लोचन की नगरी राजिम जिला गरियाबंद पहुंची ।संस्थान के अध्यक्ष डॉ उदयभान चौहान हैं। वहाँ प्रान्तीय संयोजक रामेश्वर शर्मा एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रदेव यदु द्वारा राजिम जिला गरियाबंद के विश्राम गृह में विद्वान साहित्यकार जो अपने जीवन में संघर्ष करते हुए निरंतर अपने कलम की ताकत व लेखनी से
भारतीय संस्कृति व छत्तीसगढ़ की परंपरा को जनमानस तक पहुंचाने व सहेजने में विशेष भूमिका निभाने वाले ऐसे महान कवि साहित्यकारों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। .सम्मानित होने वालों में काशीपुरी कुंदन, अशोक शर्मा, मकसूदनराम साहू ‘बरीवाला’, गणेश गुप्ता, प्रहलाद गंधर्व, जालम सिंह साहू, एन. के. साहू, शरद शर्मा, सुधा शर्मा, केवरा यदु, रमा भोसले, त्रिवेणी नाग, गजेन्द्र सिन्हा, मोहन लाल ‘मानिक लाल ‘मानिकपन, पवन कुमार यदु एवं नूतन साहू को सम्मानित करते हुए दीर्घायु होने की कामना किया गया।