
आयो लाल झूलेलाल…
आज विकास मित्र मंडल टिल्डा एवं छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा शहर को एवं समाज को एक नई सोच और पहल से जोड़ने का प्रयास चेटीचंड महोत्सव के पावन अवसर पर किया गया जिसमें अमर शहीद हेमू कलानी चौक से श्री झूलेलाल मंदिर तक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत सिंधी समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया इसके तहत सड़क पर झाड़ू लगाना नालियों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव एवं फायर ब्रिगेड द्वारा पूरी सड़क को पानी से साफ किया गया झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर मंदिर के आंगन को एवं गार्डन को भी साफ किया गया मंदिर में जलपान के पश्चात सभी सहयोगी संस्थाओं का शाल श्रीफल एवं बुके देकर सम्मान किया गया.
हेमू कॉलोनी चौक से स्वच्छता टीम को सिंधी समाज के अध्यक्ष भाऊ शमन लाल खूबचंदानी सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी एवं धनराज खत्री एवं समाज के अन्य वरिष्ठ द्वारा शहीद हेमू कॉलोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात स्वच्छता अभियान की विधिवत शुरुआत की गई कार्यक्रम के अंत में नगरपालिका उपाध्यक्ष भाई विकास सुखवानी द्वारा अपने उद्बोधन में समाज को एकजुट रहने ऊंच-नीच से बचने एकता एवं भाईचारे के साथ शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प दिलवाया उक्त कार्यक्रम में श्री निरंकारी मंडल सत्कार सिंधु महिला मंडल सिंधी पंचायत महिला विंग सिंधु एकता समिति 9 स्टार ग्रुप श्री जय झूलेलाल सेवा समिति भारतीय सिंधु सभा तिल्दा इकाई महिला विंग द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया भाई विकास सुखवानी ने सभी सामाजिक संस्थाओं का तहे दिल से आभार प्रकट किया जय झूलेलाल इसके अलावा इस कार्यक्रम में सहयोगी राधास्वामी ग्रुप नरेश मित्र मंडल अमृतवेला परिवार एवं फायर ब्रिगेड के कर्मियों नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया जय झूलेलाल.
खबरें और भी…
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ग्राम मटिया से 50 किलो जंगली सूअर का मांस जब्त, आरोपी गिरफ्तार…
- भिलाई में खेल परिसर के भीतर खुली शराब दुकान, विरोध कर रहे कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र यादव गिरफ्तार — स्थानीयों में आक्रोश…
- Gold Rate Today 30 October: सोने के दाम में तेजी, दिल्ली-मुंबई में बढ़े भाव — जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट…
- Raipur Viral Video: कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य, पति ने किया हंगामा — वीडियो वायरल….
- Mamta Kulkarni का विवादित बयान: Dawood Ibrahim आतंकी नहीं, उसने ब्लास्ट नहीं करवाए — एक्ट्रेस के बयान से मचा बवाल…






