Sarkari Naukri 2022- युवाओं के लिए सुनहरा मौका लोक सेवा आयोग में 10वीं पास छात्रा के लिए नौकरी, महीना कमाएं 75000

Sarkari Naukri 2022 – लोक सेवा आयोग (PSC) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके (TNPSC Group 4 Recruitment 2022) लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा ग्रुप 4 के तहत विभिन्न रिक्त पदों (TNPSC Group 4 Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (TNPSC Group 4 Recruitment 2022) उम्मीदवार 28 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://tnpsc.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (TNPSC Group 4 Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक
https://tnpsc.gov.in/Document/english/2022_07_CCSE4_g4_eng.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (TNPSC Group 4 Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (TNPSC Group 4 Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 7138 पद भरे जाएंगे, जिसमें ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (VAO), जूनियर असिस्टेंट (गैर-सुरक्षा), जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा), बिल कलेक्टर ग्रेड- I, फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड -III) के पद शामिल हैं.
TNPSC Group 4 Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 30 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 अप्रैल
TNPSC Group 4 Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 7138
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (VAO) अधिकारी
जूनियर असिस्टेंट (गैर-सुरक्षा)
जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा)
बिल कलेक्टर ग्रेड- I
फील्ड सर्वेयर
टाइपिस्ट
स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड- III)
TNPSC Group 4 Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
VAO, जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा), जूनियर असिस्टेंट (गैर-सुरक्षा), बिल कलेक्टर, और ड्राफ्ट्समैन: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
टाइपिस्ट – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग का भी नॉलेज होना चाहिए.
स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड – III): किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग और शॉर्टहैंड दोनों में सरकारी तकनीकी परीक्षा को पास किया हुआ होना चाहिए.
फील्ड सर्वेयर: मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
TNPSC Group 4 Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
VAO – 21 से 30 वर्ष
अन्य – 18 से 30 वर्ष
TNPSC Group 4 Recruitment 2022 के लिए चयन मानदंड
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.