छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौते आज 10 हजार के पार पहुंच गई इस जिले में सबसे ज्यादा……..
राज्य में पिछले 24 घंटे में 13628 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 208 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 13628 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक रायगढ़ के 1238 हैं।
इसमें कोरबा के 801, जांजगीर के 1144,रायपुर के 818,बिलासपुर के 605,,दुर्ग के 443,राजनांदगांव के 506, बलौदा बाजार के 711,बेमेतरा के 192,महासमुन्द के 454,कबीरधाम के 450,धमतरी के 430,सरगुजा के 542,जशपुर के 541,गरियाबन्द के 290,कांकेर के 452,सूरजपुर के 661, मुंगेली के 638,कोरिया के 589,कोन्डागांव के 299 तथा बस्तर के 198 मरीज शामिल है।
नीचे न्यूज़ को क्लिक करे और पढ़े RJ NEWS,👇👇👇👇
इस दौरान सर्वाधिक 40 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 30,जांजगीर में 20,कोरबा में 15,रायगढ़ में 14,दुर्ग में 11,कबीरधाम में आठ,,सरगुजा में सात,बालोद.धमतरी.बलौदा बाजार एवं महासमुंद में छह-छह एवं राजनांदगांव में पांच मौते हुई है।
राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 10158 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 13039 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 131041 है।