बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ देवांगन समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व एवं माता उपासना की बधाई और शुभकामनाएं दी|
रायपुर दिनेश देवांगन ने कल सात अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मां दुर्गा के 9 दिव्य रूपों की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि हिंदुओं की विशेष आस्था का पर्व है।दिनेश देवांगन ने कहा है कि शारदीय नवरात्रि पर्व पर बधाई देते हुए नवरात्रि में नौ दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ श्रद्धालु शक्ति स्वरूपा मां देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं।
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के सम्मान का पर्व नवरात्रि सही मायनों में पूजा-आराधना के साथ महिलाओं के प्रति मान-सम्मान से सार्थक होगी।साथ ही कहा कि नवरात्रि में 9 दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ श्रद्धालु शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं।