आरंग ब्लॉक के अंतिम गांवो में निरंतर की जा रही विकास कार्यो की भूमिपूजन
आरंग ब्लॉक के अंतिम छोर में पढ़ने वाले ग्राम चोरभट्टी को आज जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन जी ने ग्रामीणों को 10 लाख के कार्यो की सौगात दी है, जिसकी भूमिपूजन का कार्यक्रम आज ग्राम में रखा था, जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम के मुख्य मार्ग पर बड़ी नाली की अति आवश्यकता थी, जिसकी मांग ग्रामीणों के द्वारा लगातार की जा रही थी, जिसे ध्यान में रखकर जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने ग्राम चोरभट्टी में बड़ी नाली के कार्य का लोकार्पण किया जिसके बाद खिलेश देवांगन ने बताया कि ब्लॉक से दूर होने के चलते इस क्षेत्र में विकास की गति अवरुद्ध सी हो गई थी, पर कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद, एक के बाद एक विकास कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है, और विकासखण्ड में विकास कार्य निरंतर तेजी से चल रहे है।
वहीँ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि-शेखर साहू, सरपंच प्रतिनिधि-बलीराम टण्डन,पूर्व सरपंच-अनिल माहेश्वरी, नंदन गायकवाड़-उपसरपंच, दीपक वर्मा, सतीश साहू, संतोष भारती, घनश्याम, मिलान, भोक्रम जगमोहन आदि लोग उपस्थित रहे।