
कोरोना महामारी के बीच भी बच्चियों से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार के भागलपुर से भी ऐसा ही एक मामला समाने आया है. यहां पर एक पांच साल की बच्ची के साथ पहले तो रेप (Rape With 5 Year Old Girl) किया गया उसके बाद आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकी (Threaten Victim Family) भी दी. रेप के आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती.
परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज (Case File Against Accused) कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में नाथनगर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पीड़ित परिवार ने शिकायत में कहा है कि बच्ची पानी भरने के लिए घर से बाहर गई थी. उसी दौरान पावरलूम चालाने वाले युवक ने बच्ची को बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ रेप किया. बच्ची जब रोते हुए घर पहुंची तो उसने परिवार को पूरी घटना बचाई
आोरोपी की तलाश में हो रही छापेमार
नाथनगर इंस्पेक्टर मों सज्जाद हुसैन के मुताबिक पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है. वहीं पीड़ित बच्ची के परिवार के मुताबिक उसके साथ रेप करने वाला युवक काफी दबंग है. इलाके में उनके कई लूम चलते हैं.
‘पैसे का लालच दे रहा दबंग आरोपी’
बच्ची के नाना के मुताबिक परिवार जब युवक की शिकायत लेकर उसके घर पहुंचा तो उन्होंने पैसे का लालच देकर मामला रफा दफा करने की बात कही. इतना ही नहीं उन्हें बच्ची की बदनामी की बात कहकर डराया भी गया. जब पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही तो उसने अपना गुनाह कुबूल करते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. पुलिस अब ममाले की जांच कर रही है