घटीया कीडे लगे चावल देख भडक गए जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कहा कार्यवाही नही तो चावल गोदाम करंजवार मे बैठुगा भुख हडताल मे कलेक्टर करे कार्यवाही हद हो गया ….
प्रतापपुर / जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मदन नगर की उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों को वितरण हेतु घटिया किस्म के कीड़े लगे हुए चावल की सप्लाई की जा रही है।इसका पता तब चला जब जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत आयाम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, जनपद सदस्य अनिल सिंह व कमलेश राजवाड़े ने उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि चावल इतना खराब है कि अगर जानवरो को भी बनाकर खिलाया जाए तो वे भी नहीं खाएंगे फिर इतने घटिया चावल को कोई इंसान कैसे खा सकता है। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के समक्ष खराब चावल को लेकर एक पंचनामा भी तैयार किया है जिसमें गांव वालों के गवाही के रूप में हस्ताक्षर भी लिए गए हैं ।
ग्रामीणों की तरफ से इस मामले की शिकायत जन प्रतिनिधियों ने गुणवत्ता निरीक्षक से की है। मगर एक हफ्ते से उपर का समय बीत जाने के बाद भी गुणवत्ता निरीक्षक के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही। अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही न होती देखकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है ।अध्यक्ष जगत लाल आयाम और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे द्वारा करंजवार गोदाम के पास भुख हडताल कर पीडीएस परिवहन रोक दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विपणन विभाग की होगी ।